बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Croatia cabinet world cup final
Written By
Last Modified: जागरेब , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (23:47 IST)

क्रोएशिया कैबिनेट ने बैठक में भी पहनी टीम जर्सी

Croatia cabinet
जागरेब। क्रोएशिया की विश्वकप फाइनल में पहुंचने की जीत का जश्न आम प्रशंसकों पर ही नहीं बल्कि वहां के नेताओं के सिर चढ़कर भी बोल रहा है जिन्होंने गुरुवार को अपनी मंत्रिमंडल की बैठक भी अपनी फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर की।

क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर रूस में चल रहे 21वें फीफा विश्वकप फाइनल में पहली बार प्रवेश किया है। मैच के बाद से ही देशभर में जश्न का माहौल है।

देश के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविच ने मंत्रिमंडल की बैठक से पूर्व कहा कि मॉस्को में बुधवार को जो भी हुआ वे वैश्विक स्तर पर हमारे देश की लोकप्रियता के लिए सबसे बड़ा प्रचार है।
यह हमारे छोटे से देश के लिए बहुत बड़ी सफलता है। प्लेनकोविच ने भी मॉस्को में अपनी टीम का मैच देखा था। मंत्रिमंडल की बैठक में सभी मंत्री अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की लाल और सफेद रंग की जर्सी पहनकर पहुंचे और क्रोएशिया की विश्वकप में सेमीफाइनल जीत का जश्न मनाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-इंग्लैंड नाटिंघम वन-डे हाईलाइट्‍स