FIFA WC 2018 : सर्बिया के कोलारोव को विश्व कप गोल पर मिली लाडा गाड़ी
मॉस्को। सर्बिया के अलेक्सांद्र कोलारोव के लिए समारा में दिन शानदार रहा। उन्होंने विश्व कप में बेहतरीन गोल किया जिसके लिए उनके गवर्नर ने उन्हें लाडा गाड़ी इनाम में दी। रोमा के इस डिफेंडर ने दूसरे हॉफ में फ्री किक पर गोल किया जिससे सर्बिया ने रविवार को खेले गए मैच में कोस्टारिका को 1-0 से हराया।
इजवेस्तिया समाचार पत्र के अनुसार कार्यवाहक गवर्नर दिमित्री अजारोव ने कहा कि कोलारोव ने बेहतरीन गोल किया और हमने पुरस्कार के तौर पर उसे लाडा 4x4 के लिए प्रमाणपत्र दिया है। वह बहुत खुश है और पूरी टीम ने इस खबर का जश्न मनाया।
सोवियत रूस में लाडा को 'जिगुली' नाम से जाना जाता था और समारा क्षेत्र में अब भी इसका निर्माण होता है। यह ब्रांड अब अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है। अपने पुराने डिजाइन के कारण वह मजाक का विषय भी बना रहा है। (भाषा)