शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Protest of farmers continues in Noida
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जनवरी 2021 (14:59 IST)

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी, सरकार के साथ वार्ता के नतीजों का इंतजार

नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी, सरकार के साथ वार्ता के नतीजों का इंतजार - Protest of farmers continues in Noida
नोएडा। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में नोएडा में अलग-अलग किसान संगठनों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि सोमवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली बैठक के बाद ही आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा। किसानों की मांगें अगर नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

नोएडा-दिल्ली मार्ग के चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण भारद्वाज ने कहा कि संगठन के किसानों का धरना पिछले 35 दिनों से चल रहा है और सोमवार को भी कुछ किसानों ने सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू की।

वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने कहा, सरकार के साथ होने वाली बैठक में किसानों के पक्ष में सहमति नहीं बनी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन किसी भी कीमत पर किसान हितों से समझौता करने वाली नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को नरोत्तम मिश्रा ने दिखाया आईना