सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. एकादशी व्रत कथा
  4. puja items list
Written By

31 जनवरी को है षटतिला एकादशी, यहां पढ़ें पूजन सामग्री की लिस्ट

31 जनवरी को है षटतिला एकादशी, यहां पढ़ें पूजन सामग्री की लिस्ट। puja items list - puja items list
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। षटतिला एकादशी गुरुवार, 31 जनवरी 2019 को मनाई जा रही है।


इस एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है। इस दिन निम्न पूजन सामग्री से इस व्रत का पूजन करना चाहिए। आइए जानें... 
 
 
षटतिला एकादशी की पूजन सामग्री सूची
 
• श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
• पुष्प
• पुष्पमाला
• नारियल 
• सुपारी
• अनार,
• आंवला,
• लौंग
• बेर
• अन्य ऋतुफल
• धूप
• दीप
• घी
• पंचामृत (दूध (कच्चा दूध), दही, घी, शहद और शक्कर का मिश्रण)
• अक्षत
• तुलसी दल
• चंदन- लाल
• मिष्ठान (तिल से बने हुए)
• गोबर की पिंडीका -108 (तिल तथा कपास मिश्रित)
ये भी पढ़ें
अगर दूध पीना पसंद नहीं, तो इन 8 चीजों को खाने से कैल्शियम की कमी होगी पूरी