रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2013 (12:03 IST)

खूब चला टोपी गेम

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

खूब चला टोपी गेम -
FILE
दिल्ली चुनाव में इस बार बूथों पर टोपी गेम खूब चला। अन्ना के आंदोलन से आम हुई टोपी को जहां पहले अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी टोपी बनाई वहीं मतदान के दिन यह टोपियां मतदान के लिए भ्रम का कारण भी बनी।

आलम यह हुआ कि दिल्ली की कई सीटो पर टोपी को लेकर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जंग का नजारा भी देखने को मिला। नई दिल्ली के मंदिर मार्ग में टोपी को लेकर जहां कांग्रेस व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए वहीं कई सीटों पर भाजपा व काग्रेस समर्थन अन्ना टोपी पहन आम आदमी पार्टी के वोटरों के बीच भ्रम का कारण भी बनते नजर आए।