बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. रिकॉर्ड
  4. India West Indies Cricket History
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2019 (14:32 IST)

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानकर हैरान रह जाएंगे

वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड जानकर हैरान रह जाएंगे - India West Indies Cricket  History
मैनचेस्टर। कप्तान विराट कोहली (72) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 56) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (16 रनों पर 4 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (9 रनों पर 2 विकेट) की दमदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में गुरुवार को 125 रनों से कुचलकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। यह एक शानदार रिकॉर्ड है, लेकिन क्या आपको मालूम है वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का पिछले 27 साल का रिकॉर्ड?
 
 
आईसीसी विश्व कप में दोनों ही टीमें कुल नौ बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है। इन मुकाबलों में भारतीय टीम ने छह बार बाजी मारी है जबकि तीन बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम साल 1992 के बाद से भारतीय टीम को नहीं हरा पाई है। विश्व कप में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के साथ पहली बार साल 1979 में सामना हुआ था। इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से करारी हार का सामना पड़ा था।
 
 
साल 1983 भारत और वेस्टइंडीज की टीम तीन बार एक दूसरे से भिड़ी थी। जिसमें दो ग्रुप स्टेज का और एक फाइनल मुकाबला था। ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया था तो ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 66 रन से मात दी थी। इसके बाद वेस्टइंडीज से भारत का सामना फाइनल में हुआ। जहां भारत ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
 
 
विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज की पांचवी भिड़ंत साल 1992 में हुई। इस विश्व कप में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया था। इस हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज से विश्व कप में 1996, 2011 और 2015 में भिड़ी। तीनों ही बार भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया। साल 1996 के विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। वहीं 2011 में भारत को 80 रन से जीत मिली थी जबकि 2015 में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।