• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 Team India, Fielding Performance
Written By

सबसे फुर्तीले हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, अब तक सिर्फ 1 कैच छोड़ा, पाकिस्तान ने टपकाए 14 कैच

सबसे फुर्तीले हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, अब तक सिर्फ 1 कैच छोड़ा, पाकिस्तान ने टपकाए 14 कैच - World Cup 2019 Team India, Fielding Performance
विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया खिताब जीत की प्रबल दावेदार है। टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही फिल्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने सबसे कम सिर्फ 1 कैच छोड़ा और 15 कैच पकड़े हैं।
 
आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत ने सिर्फ एक कैच छोड़ा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण सबसे खराब रहा है। 10 टीमों में से पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 14 कैच छोड़े हैं। 
 
कैच छोड़ने वाली टीमों में सबसे पहले पाकिस्तान है। 30 मैचों में आंकड़ों को देखा जाए तो पाकिस्तान ने 26 कैच लिए, जबकि 14 कैच छोड़े। इंग्लैंड ने 42 कैच लिए और 10 कैच छोड़े। साउथ अफ्रीका ने 31 कैच लिए और 7 कैच छोड़े। न्यूजीलैंड ने 33 कैच लिए और 6 कैच छोड़े। ऑस्ट्रेलिया ने 35 कैच लिए और 6 कैच छोड़े। श्रीलंका ने 15 कैच लिए और 2 कैच छोड़े। बांग्लादेश ने 24 कैच लिए और 3 कैच छोड़े। अफगानिस्तान ने 18 कैच लिए और 2 कैच छोड़े, वहीं वेस्टइंडीज ने 27 कैच लिए और 3 छोड़े हैं।।
ये भी पढ़ें
भारत से मिली करारी हार के बाद सदमे में थे पाकिस्तान के कोच, करना चाहते थे 'खुदकुशी'