मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. KL Rahul
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2019 (20:43 IST)

World Cup : ब्रायन लारा ने केएल राहुल को बताया बल्लेबाज तकनीक का महारथी

KL Rahul। ब्रायन लारा ने केएल राहुल को बताया बल्लेबाज तकनीक का महारथी - KL Rahul
मुंबई। विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि नई गेंद खेलने में केएल राहुल को दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि भारत का यह बल्लेबाज तकनीक का महारथी है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का आगाज करके अर्द्धशतक जमाया था।
 
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 78 गेंदों में 57 रन बनाए और रोहित शर्मा के साथ 136 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन अब विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, तो राहुल ही रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
 
स्टार स्‍पोर्ट्स के कमेंटेटर लारा ने कहा कि विराट कोहली के बाद राहुल भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। उसने आईपीएल में भी पारी का आगाज किया था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले ही मास्टर स्ट्रोक लगाया, क्योंकि पारी की शुरुआत में गड़बड़ होने पर वह आकर संभाल ले।
 
लारा ने कहा कि अब वह पारी की शुरुआत का भी पूरा मजा लेगा। उसके पास तकनीक है और नई गेंद खेलने में उसे कोई दिक्कत नहीं होगी और मुझे उससे खास पारी का इंतजार है। वह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लालरेमसियामी के पिता को जीत की श्रद्धांजलि देने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम