मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Dish TV India
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2019 (22:36 IST)

World Cup : डिश टीवी इंडिया ने लॉन्‍च किया क्रिकेट वर्ल्‍ड कप एंथम

World Cup : डिश टीवी इंडिया ने लॉन्‍च किया क्रिकेट वर्ल्‍ड कप एंथम - Dish TV India
नई दिल्‍ली। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का जोश बढ़ाने के लिए विश्‍व के सबसे बड़े सिंगल कंट्री डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने एक अनूठा एंथम लॉन्‍च किया है कि सिर्फ फैन नहीं, 'ढिशकियाउं फैन'।
 
क्रिकेट के सारे फैंस टीम इंडिया का हौसला बढ़ा सकें इसलिए कंपनी यह एंथम लेकर आई है। यह एंथम उनके मौजूदा 'ढिशकियाउं कप' का हिस्‍सा है, जहां प्रतिभागी मैच के विजेता का अनुमान लगा सकते हैं और शानदार इनाम जीत सकते हैं।
 
क्रिकेट फैंस की भावनाओं को समेटते हुए यह 'ढिशकियाउं' फैन एंथम ब्रांड की टैगलाइन 'डिश नहीं ढिशकियाउं' है के जोश से सजा हुआ है। इसमें हिस्‍सा लेने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को इस एंथम में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जहां वह 'ढिशकियाउं फैन' का इस्‍तेमाल करते हुए अपने अंदर छुपे विविध हुनर को दिखा सकते हैं।
 
डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट हेड (मार्केटिंग) सुखप्रीत सिंह ने कहा कि हम अपने देश के सभी क्रिकेटप्रेमियों के लिए अपने वर्ल्‍ड कप एंथम को लॉन्‍च करने के लिए लिए बेहद उत्‍साहित हैं। हमारी उनसे गुजारिश है कि वे सामने आएं और क्रिकेट तथा 'टीम इंडिया' के लिए अपना प्‍यार दिखाएं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खाली स्टेडियम से चिंतित नहीं हैं आयोजक, कहा- टूर्नामेंट अच्छे से चलेगा