रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Captain Jason Holder
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2019 (17:19 IST)

World Cup : वेस्‍टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा, स्टीव स्मिथ से सीख लें बल्लेबाज

World Cup : वेस्‍टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा, स्टीव स्मिथ से सीख लें बल्लेबाज - Captain Jason Holder
नॉटिंघम। वेस्‍टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम स्टीव स्मिथ से सीख ले सकती है जिन्होंने विश्व कप मैच में यहां गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को शानदार वापसी दिलाई।
 
होल्डर की टीम ट्रेंटब्रिज में ऑस्ट्रेलिया से 15 रनों से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17वें ओवर में स्कोर 5 विकेट पर 79 रन था लेकिन आखिर में वह 288 रन बनाने में सफल रहा।
 
होल्डर ने मैच के बाद कहा कि हमने इस मैच में निश्चित तौर पर मौका गंवाया। हम इससे सीख सकते हैं लेकिन हम उस स्थिति में होने के बावजूद हारने से हम निराश हैं।
 
उन्होंने कहा कि साझेदारियां क्रिकेट का अहम हिस्सा है और हमने देखा कि स्टीव ने अलेक्स कैरी और नाथन कूल्टर नाइल के साथ मिलकर ऐसा किया। उन्होंने सकारात्मक क्रिकेट खेली। हमने कूल्टर को 60 रन के आसपास जीवनदान दिया, जो हमें महंगा पड़ा।
ये भी पढ़ें
हसी ने कहा, धोनी की कमजोरियों को ऑस्ट्रेलिया से साझा नहीं करूंगा