मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Haryana minister Anil Vij tested Corona positive
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (11:28 IST)

कोरोना संक्रमित हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज, ट्रायल के दौरान लगा था कोरोना वैक्सीन

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने 20 नवंबर को अंबाला में ट्रायल के लिए खुद को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था।
 
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और पिछले कुछ दिन में उनसे मिलने वालों से अपील की है कि वे भी कोरोना का टेस्ट करवाएं। 
 
दरअसल, भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान कोवैक्सीन टीका लगवाया था।
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन पर कनाडा के रुख से भाजपा हैरान, उठाए सवाल