गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi-Ludhiana flight passenger infected with Corona virus
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (18:15 IST)

अलांयस एयर की दिल्ली-लुधियाना उड़ान का यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित, 41 लोग पृथक-वास में

Covid-19
नई दिल्ली-लुधियाना। एअर इंडिया ने बताया कि अलांयस एयर की राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है।
 
यह उड़ान 25 मई को संचालित हुई थी। तब दो महीने के बाद विमान सेवा बहाल की गई थी, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया था। अलांयस एयर, एअर इंडिया का हिस्सा है। यह क्षेत्रीय उड़ानों का संचालन करती है।
 
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, 25 मई को एआई 9आई837 दिल्ली- लुधियाना उड़ान में सवार एक यात्री 26 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। विमान के सभी मुसाफिरों को अब पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विमान कंपनी नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से तय किए गए सभी नियमों का पालन कर रही है।
 
लुधियाना में सिविल डॉ सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से एक उड़ान में सहनेवाल हवाई अड्डे पहुंचे 10 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। 
 
उन्होंने बताया कि उनमें से एअर इंडिया के सुरक्षा स्टाफ के 50 वर्षीय सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
बग्गा ने बताया कि वह दिल्ली के निवासी हैं और उन्हें पृथक-वास सुविधा में भेजा गया है जो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान में 36 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य थे।
 
इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान 6ई 381 में सवार एक मुसाफिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona का डर...अपने मालिक को कश्मीर से राजौरी तक लाने वाला घोड़ा भी quarantine