• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus patient dead body in hospital bathroom
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जून 2020 (13:18 IST)

8 दिन तक अस्पताल के बाथरूम में पड़ी रही कोरोनावायरस के मरीज की लाश, अस्पताल ने बताया था लापता

8 दिन तक अस्पताल के बाथरूम में पड़ी रही कोरोनावायरस के मरीज की लाश, अस्पताल ने बताया था लापता - CoronaVirus patient dead body in hospital bathroom
जलगांव। जलगांव के सिविल हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना पॉजिटिव 80 साल की एक महिला की लाश अस्पताल के बाथरूम में मिली है, जो कि 2 जून से अस्पताल से ही लापता थी। 
 
जिला पेठ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अकबर पटेल ने बुधवार को महिला का शव मिलने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक महिला को एक जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके अगले दिन यानी 2 जून को अस्पताल की ओर से बताया गया कि उनके यहां भर्ती महिला लापता हो गई है। यह सुनते ही घरवालों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। 
 
पुलिस ने घरवालों की मौजूदगी में अस्पताल में जांच-पड़ताल की, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस में महिला की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर ली। गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे जलगांव सिविल अस्पताल के बाथरूमों में से बदबू आई तो लोगों ने हॉस्पिटल स्टॉफ को सूचना दी। मौके पर महिला का शव पड़ा देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, यह शव अस्पताल से दो जून को लापता हुई महिला का ही था। 
 
महिला की मौत से दुखी उसके पोते ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को एक वीडियो संदेश भेजा है। इसमें उसने अपील की है कि मुख्यमंत्री इस घटना की जांच का आदेश दें और दोषी पाए जाने वालों को दंडित करें। 
 
जिलाधिकारी अविनाश डांगे ने कहा कि यह अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। अस्पताल के बाथरूम को हर दिन साफ किया जाता है। ऐसे में किसी की भी नजर पिछले 8 दिनों से बुजुर्ग महिला पर नहीं पड़ी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु के शेल्टर होम में 35 बच्चे कोरोनावायरस से संक्रमित, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट