शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccination program
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (08:28 IST)

स्वीडन भारत को देगा 10 लाख वैक्सीन, WHO बोला, ‘कोवैक्स’ को तत्काल चाहिए 2 करोड़ खुराक

Corona vaccination program
न्यूयॉर्क। टीकों की कमी से परेशान भारत की मदद के लिए स्वीडन आगे आया है। इस यूरोपीय देश ने तत्काल 10 लाख टीके देने का फैसला किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में कोविड-19 टीके की समान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बने वैश्विक गठबंधन कोवैक्स को भारत में टीके की बढ़ती मांग के कारण बाधित हुई टीके की आपूर्ति को पूरा करने के लिए तत्काल टीके की दो करोड़ खुराक की जरुरत है। गौरतलब है कि भारत एस्ट्राजेनेका टीके का दुनिया भर में सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
 
दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ऑक्सफोड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीके कोविशील्ड का उत्पादक है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारत में टीके की बढ़ती मांग के कारण टीके की आपूर्ति में आए अवरोध को दूर करने के लिए कोवैक्स को तत्काल दो करोड़ खुराक की जरुरत है। भारत एस्ट्राजेनेका के टीके का कोवैक्स में मुख्य आपूर्तिकर्ता है।‘
 
भारत में टीकाकरण का हाल : भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के मुताबिक, टीके की 16.5 लाख खुराक के साथ ही देशभर में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 15,88,71,435 करोड़ हो गया। मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे के दौरान 18-44 आयु वर्ग के 2,15,185 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई।
 
स्वीडन भारत को देगा 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन : भारत में कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए स्वीडन ने भारत को 10 लाख एस्ट्राजेनेका वैक्सीन देने की योजना बनाई है। यह मदद संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स कार्यक्रम के तहत दी जाएगी।