गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इंदौर में 2 और मरीज Corona की महामारी को हराकर घर लौटे, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 362
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (23:14 IST)

इंदौर में 2 और मरीज Corona की महामारी को हराकर घर लौटे, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 362

Corona Virus
इंदौर। इंदौर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार आंकड़ा बढ़ता (362 मरीज, 35 की मौत) जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है। इंदौर में गत दिवस 7 मरीज कोरोना वायरस को परास्त कर घर लौटे थे। आज भी एमआरटीबी अस्पताल से 2 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। जिले में अब तक 35 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
 
सोमवार को स्वस्थ होने के पश्चात अस्पताल से निकलते से ही मरीजों ने उनकी सेवाभाव से इलाज करने वाले तथा इसमें मदद करने वाले सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज इंदौर में कोरोना वायरस से प्रभावित 2 और मरीजों को उपचार के बाद एमआरटीबी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

अस्पताल से डिस्चार्ज दोनों मरीज टाटपट्टी बाखल इंदौर के रहने वाले हैं। इनमें वसीम खान और फिरोज बी शामिल है। अपने घर रवाना होने से पहले वसीम ने बताया कि उन्हें स्वस्थ होकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क पहनकर रहें और लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और नर्सों ने बहुत अच्छी सेवा की।

इसी तरह टाटपट्टी बाखल में ही रहने वाली फिरोज बी भी बेहद खुश है। उन्होंने कहा है कि हमने कोरोना को हरा दिया है और आज हम कोरोना से जीतकर अपने घर जा रहे हैं। डॉक्टरों, नर्स एवं सभी ने अस्पताल में हमारी बहुत अच्छी खिदमत की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम एहतियात बरतेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। गर्म पानी पियेंगे और अन्य सावधानियां बरतेंगे।

इंदौर में 362 कोरोना संक्रमित : देर रात इंदौर में कोरोना वायरस के बारे में अंतिम मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 362 पर पहुंच गई है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 35 है। उज्जैन में 2 और खरगोन में 2 मौतें हुई हैं। 
 
इंदौर में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 37 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 277 मरीजों की हालत स्थिर है। 13 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। 
ये भी पढ़ें
Lockdown में 130 किमी चलाई साइकल, पत्नी को ले गया अस्पताल