शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

सदाबहार सौंफ

सदाबहार सौंफ -
ND
* सदाबहार सौंफ बनाने के लिए 100 ग्राम सौंफ, 50 ग्राम मिश्री, 50 ग्राम खरबूजे की गिरी लें। सौंफ को बीनकर उसे धीमी आँच पर हल्का-सा भूनें। भूनने के बाद इसमें मिश्री, खरबूजे की गिरी मिलाकर रखें। लंच या डिनर के बाद यह थोड़ा-सा खाएँ। काफी स्वादिष्ट तथा बेहतर माउथ फ्रेशनर है।

* यदि लाइटर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है तो उसे 3 से 4 घंटे तक धूप में रखें। फिर इस्तेमाल करके देखें। केलकुलेटर के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराकर उसे काम करने लायक बनाया जा सकता है।

* डिपार्टमेंटल स्टोर में छोटे फल जालियों में मिलते हैं इन जालियों को फेंके नहीं। ऐसी ही दो तीन जालियों को मिलाकर बर्तन साफ करने का जाली का पफ बनाया जा सकता है।

* कॉफी को जमने से बचाने के लिए उसके जार में कुछ चावल के दाने डालकर रखें।

* दाल बनाते समय यदि पानी में थोड़ा सा घी मिला दिया जाए तो सीटी आने पर पानी बाहर आने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।