रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. किसिंग सीन को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं विद्या
Written By समय ताम्रकर

किसिंग सीन को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं विद्या

Vidya Is Not Ashamed Of Kissing Scene | किसिंग सीन को लेकर शर्मिंदा नहीं हैं विद्या
PR
’इश्किया’ फिल्म में विद्या बालन और अरशद वारसी के बीच एक चुंबन दृश्य है और इसको लेकर कई तरह की बातें की गईं। कहा गया कि विद्या यह सीन नहीं करना चाहती थीं और उन पर दबाव डाला गया।

इस बारे में विद्या बालन स्पष्ट करते हुए कहती हैं ‘यदि मैं सहमत नहीं होती तो किसिंग सीन नहीं करती। मैं चुंबन दृश्य को लेकर शर्मिन्दा भी नहीं हूँ।‘

विद्या ये बात स्वीकारती हैं कि वे इस सीन के फिल्मांकन के समय असहज जरूर थीं। ‘’कैसे सैकड़ों लोगों के सामने कोई इस तरह का दृश्य कर सकता है।‘ वे बताती हैं ‘मैंने निर्देशक अभिषेक को बता दिया था कि इस सीन को फिल्माते समय बहुत कम लोग सेट पर होना चाहिए। उन्होंने मेरी बात मानी। जब यह दृश्य शूट किया जा रहा था तब अरशद, मैं, निर्देशक, कैमरामैन और साउंड रिकॉर्ड करने वाला शख्स ही मौजूद था।‘