• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Dangal, Nitesh Tiwari
Written By

दंगल के निर्देशक की फिल्म वरुण धवन ने क्यों ठुकराई?

वरुण धवन
दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित करने वाले निर्देशक नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म वरुण को ऑफर की, लेकिन वरुण ने फिल्म करने से इंकार कर दिया। इस बात से सभी चकित हैं कि ऐसा क्या हुआ जो वरुण ने इतने बड़े निर्देशक की फिल्म करने से मना कर दिया।
क्या है कारण... अगले पेज पर

असल में बात यह है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म लेखक वरुण अग्रवाल की नॉवेल 'हाऊ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड अ मिलियन डॉलर कम्पनी' पर आधारित है। वरुण का कहना है कि वे अभी किसी रीयल कैरेक्टर का रोल करने में इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किरदारों को निभाने में गर्व महसूस करूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी मैं मानसिक या भावनात्मक तौर पर इसके लिए तैयार हूं। शायद आगे मैं ऐसा कर सकता हूं, लेकिन अभी नहीं।  
दो बड़ी फिल्में भी ठुकरा चुके हैं वरुण... अगले पेज पर

 

वरुण धवन इसके पहले भी 2 ऑफर ठुकरा चुके हैं। एक रोल हॉकी प्लेयर ध्यानचंद का था और दूसरा शूटर अभिनव बिन्द्रा का। वरुण वहीं फिल्मों के लिए राजी होते हैं, जिनके लिए वे मानसिक रूप से अपने को तैयार मानते हैं। उनकी यह बात बताती है कि वे अपने काम को लेकर कितने स्पष्ट हैं।
ये भी पढ़ें
पिंक बिकिनी में बिपाशा बसु ने दिया सेक्सी पोज़