• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sussanne khan speak about his relation with hrithik roshan
Written By

तलाक के 5 साल बाद अब ऐसा है रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता

तलाक के 5 साल बाद अब ऐसा है रितिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता - sussanne khan speak about his relation with hrithik roshan
रितिक रोशन अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। रितिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी और दोनों ने 2014 तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी रितिक और सुजैन खान का रिश्ता बेहद खास है। दोनों आज भी वे दोस्त की तरह मिलते हैं। अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं। मूवी और डिनर डेट पर भी साथ जाते हैं।


तलाक के 5 साल बाद भी रितिक और सुजैन के रिश्ते में खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। सुजैन और रितिक एक-दूसरे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। ऋतिक के 45वें बर्थडे पर सुजैन ने लिखा था, 'मेरे बेस्ट फ्रेंड तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।' 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुजैन ने रितिक संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। सुजैन ने कहा, अब हम कपल नहीं हैं लेकिन बहुत अच्छे दोस्त हैं। रितिक में मुझे मेरा सपोर्ट सिस्टम दिखता है। ये जोन मेरे लिए बहुत पवित्र है, ये मुझे दुखी या अकेला महसूस नहीं कराता है। मेरे बच्चे आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं। वो चीजों को ओर्गेनाइज रखते हैं। अब हम साथ नहीं हो सकते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर हमेशा एक-दूसरे के लिए हाजिर हैं।

सुजैन खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद वो एक्ट्रेस क्यों नहीं बनी। उन्होंने बताया, जब मैं 5 साल की थी तभी से डिजाइनिंग के प्रति लगाव था। मेरी मां उन दिनों इंटीरियर डिजाइनिंग में गहरी रुचि रखती थी। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुनिया अच्छी लगती थी। एक्ट‍िंग करना भी उतना ही टफ है लेकिन उसने मुझे कभी आकर्ष‍ित नहीं किया। 
 
वहीं रितिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही सुपर 30 में एक गणितज्ञ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा के फोन में रहती हैं इस बॉलीवुड एक्टर की तस्वीर