गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny leone biopic got leaked
Written By

सनी लियोनी की बायोपिक सीरीज 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड ऑफ सनी लियोनी' हुई लीक

सनी लियोनी की बायोपिक सीरीज 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड ऑफ सनी लियोनी' हुई लीक - sunny leone biopic got leaked
कुछ दिनों पहले ही सनी लियोनी की वेब सीरीज 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड ऑफ सनी लियोनी' रिलीज हुई है। यह सनी लियोनी की बायोपिक है, जो कि जी 5 चैनल पर रिलीज हो रही है। इसके अभी कुछ एपिसोड्स ही रिलीज हुए हैं लेकिन फैंस को यह बहुत पसंद आ रहा है।
 
हाल ही में खबर मिली कि यह सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्में लीक होते तो सुना है लेकिन अब वेब सीरीज भी लीक हो रही हैं। इससे सीरीज के मेकर्स बहुत निराश हो रहे हैं, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। उन्होंने एक पायरेसी मॉनिटरिंग टीम हायर की है ताकि इस मामले का पता लग सके।
 
चैनल जी 5 के बिजनेस हेड मनीष अग्रवाल ने बताया कि हमारा कंटेंट डीआरएम (डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट) प्रोटेक्ट किया हुआ है। शो को स्ट्रीम करने वाले अधिकांश डोमेन को हमने ब्लॉक कर दिया है, साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। अच्छा है कि इस बारे में पता चल गया। मॉनिटरिंग एजेंसी ने पायरेसी के इस मामले को 90 प्रतिशत तक सुलझा दिया है। 

 
सनी लियोनी की इस वेब सीरीज में बताया गया है कि कैसे एक सीधी लड़की, एक एडल्ट स्टार बन गई और फिर बॉलीवुड में अपनी पहचान एक्ट्रेस के रूप में बनाई। इसमें खास बात यह है कि सनी लियोनी का किरदार खुद सनी ने ही निभाया है। 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन वूमंस डे पर लेंगे 'बदला'