मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Please Avoid This : Salman Khan s Request To Fans Bursting Crackers Inside A Theatre
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (11:20 IST)

सलमान के फैन्स ने सिनेमाघर में की आतिशबाजी, एक्टर ने की यह अपील

सलमान के फैन्स ने सिनेमाघर में की आतिशबाजी, एक्टर ने की यह अपील - Please Avoid This : Salman Khan s Request To Fans Bursting Crackers Inside A Theatre
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल में आयी अपनी फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को सिनेमाघरों में दिखाए जाने के दौरान की गयी आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया और अपने प्रशंसकों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे ‘‘भयंकर आग’’ लगने का खतरा हो।

खान (55) ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से किसी की जान खतरे में न डालने की अपील की। अभिनेता ने शनिवार रात को पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अपने प्रशंसकों से सभागार के भीतर पटाखे न जलाने का अनुरोध करता हूं क्योंकि इससे भयंकर आग लगने का खतरा पैदा हो सकता है जिससे आपकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। खान ने सिनेमाघर मालिकों को भी सभागार के भीतर आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं देने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि सिनेमाघर मालिकों से मेरा अनुरोध है कि सिनेमाघर के भीतर पटाखे जलाने की अनुमति न दी जाए और सुरक्षा कर्मियों को प्रवेश द्वार पर ही उन्हें ऐसा करने से रोकना चाहिए।

बाकी सभी तरह से फिल्म का आनंद उठाइए लेकिन कृपया इससे बचिए, मेरे सभी प्रशंसकों से यह अनुरोध है...आपका शुक्रिया। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके प्रशंसक ‘‘अंतिम’’ के उनके पोस्टर को दूध से नहला रहे हैं। अभिनेता ने उनसे ऐसी बर्बादी से बचने और इसके बजाय जरूरतमंद बच्चों को दूध दान में देने का अनुरोध किया।
 
सलमान ने वीडियो क्लिप के साथ लिखा कि कई सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास पीने का पानी तक नहीं है और आप लोग इस तरह दूध बर्बाद कर रहे हैं। अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि यह दूध उन गरीब बच्चों को पिलाया जाए जिनके पास पीने के लिए दूध नहीं है।
ये भी पढ़ें
नोरा फतेही के लिए टॉप कट बना मुसीबत, हो गईं ट्रोल