• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. leap after maha episode in tv serial yeh rishtey hain pyaar ke
Written By

क्या टीवी सीरियल 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' में महाएपिसोड के बाद आएगा लीप?

क्या टीवी सीरियल 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' में महाएपिसोड के बाद आएगा लीप? - leap after maha episode in tv serial yeh rishtey hain pyaar ke
टीवी शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' इन दिनों काफी चर्चा में है। यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में भी काफी अच्छा कर रहा है। इस समय सीरियल में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' 24 अगस्‍त को एक महाएपिसोड की तरफ बढ़ रहा है और भी इसके लिए बेहद उत्‍सुक हैं।

नए प्रोमो के अनुसार, दोनों बहनों मिष्‍टी (रिया शर्मा) और कुहू (कावेरी प्रियम) महाएपिसोड के दिन बदल जाएंगी। क्‍या यह लीप की तरफ इशारा कर रहा है?
कुणाल-कुहू की शादी की तैयारियों के दौरान दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है, साथ ही अबीर और मिष्‍टी भी एक-दूसरे के लिए अपने प्‍यार का इजहार कर रहे हैं। लेकिन नए प्रोमो के मुताबिक, उनकी जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है। क्‍या कुहू और कुणाल की शादी हो पाएगी?
 
खबरों के अनुसार दर्शकों की उत्‍सुकता बढ़ाने और ड्रामा तैयार करने के लिए इस शो के मेकर्स इसमें एक साल का लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। मीनाक्षी, कुणाल को कुहू से जबरदस्ती शादी करवा रही हैं और मिष्‍टी यह सच जानकर मीनाक्षी का सामना करेगी और अपनी बहन को बचा लेगी या फिर यह मिस्‍ट्री ही रहेगी क्‍योंकि यह शो लीप की तरफ बढ़ रहा है?
ये भी पढ़ें
तस्वीर में दिख रहा यह बच्चा आज बन चुका है बॉलीवुड का सुपरस्टार, क्या आपने पहचाना?