गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut writes a poem to mothers on mothers day
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मई 2020 (15:40 IST)

कंगना रनौट ने 'मदर्स डे' पर मां के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखी कविता

कंगना रनौट ने 'मदर्स डे' पर मां के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखी कविता - kangana ranaut writes a poem to mothers on mothers day
पूरी दुनिया में आज यानि 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने भी सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर कर मां के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। कंगना ने इस कविता के जरिये बताया है कि एक बच्चा किस तरह जन्म लेता है और उसे मां के गर्भ में कितना प्यार मिलता है।

 
कंगना रनौट ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्सवी के साथ कंगना ने लिखा, 'आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं। सबसे पहले मैं आपके दिल में धड़की, इसके बाद मैं आपकी कोख में आई। आपने सांस लेकर मुझे जीवन दिया। आपने खाया ताकि मुझे खून मिल सके। इसके बाद आपने मुझे खुद से अलग कर दुनिया के सामने प्रकट कर दिया।'
 
उन्होंने लिखा, मैं आपका ही अंश हूं, आपके बाहर हूं और आपको तलाश रही हूं। मैंने विश्व भ्रमण किया, मगर मुझे आपकी कोख से ज्यादा प्यार और सुकून कहीं नहीं मिला। मैंने अपने दिल में झांका और वहां आपको पाया। आप मेरे दिल में रहती हैं। एक चाहत की तरह एक लालसा की तरह। आप मेरे जीवन का अभिन्न अंग हैं।
इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह खूबसूरत कविता अपनी मां के लिए पढ़ कर सुनाई है। कंगना की इस कविता को बहुत पसंद किया जा रहा है।
 
बता दें कि कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने पेश करती हैं। कंगना इन दिनों मुंबई से दूर अपने मनाली वाले घर पर परिवार के साथ हैं।
 
ये भी पढ़ें
पति से अलग होने पर श्वेता तिवारी बोलीं- मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां, डिप्रेस नहीं हो सकती