शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 12 aditya narayan on amit kumars criticism of kishore kumar special episode
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (12:07 IST)

Indian Idol 12: Amit Kumar की नाराजगी पर Aditiya Narayan बोले- परेशानी थी तो पहले क्यों नहीं बताया

Indian Idol 12: Amit Kumar की नाराजगी पर Aditiya Narayan बोले- परेशानी थी तो पहले क्यों नहीं बताया - indian idol 12 aditya narayan on amit kumars criticism of kishore kumar special episode
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' सुर्खियों में है। बीते दिनों इस शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड़ में उनके बेटे अमित कुमार ने शिरकत की थी। लेकिन इस एपसोड़ को लेकर दर्शकों की नाराजगी देखने को मिली। वहीं अमित कुमार ने भी कहा कि उन्हें शो में मजा नहीं आया और साथ ही शो को लेकर हैरान करने वाले खुलासे भी किए।
 
 
अब सिंगर और शो के होस्ट आदित्य नारायण ने अमित कुमार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अमित कुमार के आरोपों पर दो टूक जवाब दिया है। आदित्य ने में कहा, किशोर कुमार जैसे महान गायक को कुछ घंटों में श्रद्धांजलि देना इतना आसान नहीं। मैं हैरान हूं कि अगर अमित कुमार को इतनी दिक्कत या नाराजगी थी तो यह बात उन्होंने शूट के वक्त जाहिर क्यों नहीं की।

उन्होंने कहा, हम सभी ने एपिसोड का खूब आनंद लिया। फिर बाद में उनका यह बयान थोड़ा अजीब लग रहा है। अगर वह बता देते तो हम उनके अनुसार कुछ बदलाव कर सकते थे। अमित पहले भी शो में आए हैं और उन्होंने शो के प्रतियोगियों की सराहना की है। हम हमेशा अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करते हैं। महामारी के चलते हम शो की शूटिंग दमन में कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, हमारे पास सीमित संसाधन हैं। क्रू मेंबर्स भी कम हैं। बावजूद इसके हम हर हफ्ते लोगों को कुछ नया दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बाकी चैनलों को पुराने एपिसोड ही चलाने पड़ रहे हैं।
 
बता दें कि अमित कुमार ने कहा था कि जानता हूं कि शो के 'किशोर कुमार स्पेशल' एपिसोड की काफी खिल्ली उड़ रही है, लेकिन मैंने वो किया, जो मुझसे कहा गया था। मुझसे बोला गया था कि चाहे कोई कैसा भी गाए, सबकी तारीफ ही करनी है। मुझसे बोला गया था कि सबको बढ़ावा देना है क्योंकि यह किशोर कुमार को श्रद्धांजलि है। मैंने तो उनसे यह भी कहा कि मुझे पहले ही स्क्रिप्ट दे दें, लेकिन वैसा हुआ नहीं।
 
शो में नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने भी किशोर कुमार के गाने गाए थे। इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। अमित ने कहा, हां, मुझे पता है। मैंने खुद बिल्कुल एंजॉय नहीं किया। मैं तो शो का यह एपिसोड बीच में ही बंद कर देना चाहता था।
 
अमित ने कहा था कि मैं पैसों की वजह से शो का हिस्सा बना। मेरे पिता पैसों को लेकर सजग थे। मुझे मन-मुताबिक रकम मिल रही थी तो फिर मैं क्यों नहीं जाता?
 
ये भी पढ़ें
कोरोना काल के चुटकुले : मधुशाला नए रूप में लोटपोट कर देगी