मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fitoor, Katrina Kaif,
Written By

फितूर के सेट पर कैटरीना कैफ ने ठोंकी कार

फितूर
गलती कैटरीना कैफ की नहीं थी। वे कार ड्राइव करना अच्छी तरह जानती हैं। काम खराब हुआ क्रू मेंबर के कारण। उसने कार के दरवाजे चेक नहीं किए। एक दरवाजा खुला हुआ था। निर्देशक ने एक्शन कहा। कैमरामैन ने अपना काम चालू किया और कैटरीना ने भी कार दौड़ा दी। 
अटका हुआ दरवाजा बाहर की ओर खुल गया। चूंकि पीछे का दरवाजा था इसलिए कैटरीना देख नहीं पाईं। जोर की आवाज के साथ खुला दरवाजा दीवार से जा टकराया। कैटरीना हैरान कि ये अचानक क्या हो गया। शुक्र है कि कैटरीना को किसी किस्म की चोट नहीं पहुंची। उन्हें तुरंत कार से बाहर निकाला गया।
 
ये वाकया हुआ नई दिल्ली में 'फितूर' के सेट पर। उस समय कैटरीना के हीरो आदित्य राय कपूर और निर्देशक अभिषेक कपूर भी मौजूद थे। 
 
इन दोनों के अलावा फितूर में रेखा, लारा दत्ता, तलत अजीज, ‍अदिति राव हैदरी और कैमियों में अजय देवगन भी हैं। यह फिल्म 12 फरवरी 2016 को देखने को मिलेगी।