शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fighter under performed at box office starring hrithik roshan and deepika padukone
Last Modified: मंगलवार, 30 जनवरी 2024 (14:21 IST)

Fighter Box Office collection: रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर हालत हुई खराब

  • बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत के बाद फिल्म संभल नहीं पाई 
  • फिल्म रविवार से ही नीचे आ गई 
  • सोमवार को कलेक्शन बेहद कम रहे 
Fighter Box Office collection: रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर दर्शकों में खास उत्सुकता नहीं जगा पाया था और तभी से लग रहा था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षा अनुरूप ओपनिंग नहीं मिलेगी। हुआ भी ऐसा। पहले दिन फिल्म मात्र 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। सुबह के शो में हालत खराब थी जो दिन ढलते थोड़ी सुधरी। 
Fighter Box Office collection: रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर हालत हुई खराब - fighter under performed at box office starring hrithik roshan and deepika padukone
 
दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी थी जिसका लाभ तो मिला, कलेक्शन में उठाव तो आया, लेकिन यह भी उम्मीद से कम रहे। फिल्म ने 41.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि उम्मीद 60 प्लस की थी। 

Fighter
 
तीसरे दिन फिल्म ने 27.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चौथे दिन रविवार होने के बावजूद फिल्म के कलेक्शन में खास उछाल नहीं आया। ये 30.20 करोड़ रुपये रहे। रविवार से ही फिल्म बैठ गई और सोमवार को हालत बहुत ज्यादा खराब रही। कलेक्शन 10 करोड़ रुपये या इससे भी अंदर रहे हैं। चार दिनों में फिल्म ने 123.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 200 करोड़ से भी कम रह सकता है। 
 
फाइटर को थोड़ी बहुत सफलता मेट्रो सिटी और चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही मिली। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म के कलेक्शन बहुत खराब रहे और उनमें उठाव नहीं आया। 

 
वर्ष 2024 की पहली बड़ी रिलीज 'फाइटर' है। जिस तरह से फिल्म ने अब तक प्रदर्शन किया है उससे जोरदार झटका बॉलीवुड को लगा है। 
ये भी पढ़ें
सर्दी के दिनों पर दिलचस्प चुटकुला : काश तुम अदरक होते…