मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. प्रिया प्रकाश के गाने पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
Written By

प्रिया प्रकाश के गाने पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Complaint against Priya Prakash Varrier | प्रिया प्रकाश के गाने पर मुस्लिमों की भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज
सोशल मीडिया पर तेजी से छाई प्रिया प्रकाश के गाने पर आपत्ति ले ली गई है। मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है और हैदराबाद में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। 
 
शिकायत प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ नहीं बल्कि उनके गाने के विरुद्ध है। शिकायत में कहा गया है कि गीतों के बोल से मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। यह शिकायत हैदराबाद के फारुख नगर में रहने वाले एक युवक ने की है। 
 
पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच के बाद मामले को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को सौंपा जा सकता है। वहीं पड़ताल करेगी कि लगाए गया आरोप सही है या नहीं। 
 
गौरतलब है कि मलयालम एक्ट्रेस पर फिल्माया गया गीत का एक वीडियो रातों-रात वायरल हुआ और प्रिया प्रकाश लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंच गईं। 


 
यह वीडियो मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' से लिया गया है। प्रिया प्रकाश वारियर की यह पहली फिल्म है। यह फिल्म रिलीज ही होने वाली है। इसमें स्कूल में हुई मोहब्बतों की कहानी दर्शाई गई है। फिल्म के निर्देशक हैं उमर लुलु। यह वीडियो 'मानिक्या मलराया पूवी' गाने से लिया गया है। वीडियो में रोशन अब्दुल रहूफ भी हैं।
ये भी पढ़ें
वैलेंटाइन डे पर सलमान खान ने रिलीज किया अपनी फिल्म का पोस्टर