'द लेडी किलर' में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। अब भूमि ने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। वह फिल्म 'द लेडी किलर' में नजर आने वाली है।
इस फिल्म में भूमि के साथ अर्जुन कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म की घोषणा पहले ही अर्जुन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर चुके थे। लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ था। ये पहला मौका होगा जब अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी।
खबरों के अनुसार मेकर्स फिल्म में भूमि पेडनेकर को कास्ट करने के लिए बेहद उत्साहित थे और एक्ट्रेस को भी स्क्रिप्ट पसंद आई। यह फिल्म अजय बहल निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस करेंगे।