• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Karan Johar, Box Office
Written By

बाहुबली 2 से करण जौहर की कितनी हुई कमाई

बाहुबली 2 से करण जौहर की कितनी हुई कमाई - Baahubali 2, Karan Johar, Box Office
बाहुबली के हिंदी संस्करण को करण जौहर ने प्रदर्शित किया था। निर्देशक एसएस राजामौली ने करण से यह करने को कहा था और करण फौरन मान गए। कमीशन बेसिस पर करण ने यह फिल्म प्रदर्शित की जिसने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। 
 
बाहुबली 2 जब प्रदर्शन के लिए तैयार हुई तो करण जौहर इसे खरीद कर प्रदर्शित करना चाहते थे, लेकिन जो कीमत 'बाहुबली 2' के निर्माता मांग रहे थे उतनी कीमत देने के लिए करण तैयार नहीं थे। 
 
आखिरकार करण दस प्रतिशत कमीशन पर फिल्म प्रदर्शित करने के लिए राजी हुए। करण को उम्मीद भी नहीं थी कि यह फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी कि सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर देगी। 
 
लिहाजा करण जौहर ने दस प्रतिशत कमीशन पर यह फिल्म प्रदर्शित की। बाहुबली 2 का हिंदी संस्करण यदि बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेता है तो करण को लगभग 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह रकम बहुत बड़ी है। करण ने सिर्फ फिल्म को रिलीज किया और भारी मुनाफा कमा लिया। 
ये भी पढ़ें
हाफ गर्लफ्रेंड सहित इस सप्ताह पांच फिल्में होंगी रिलीज