• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Varund Dhawan
Written By

एक-दो नहीं... पांच बार अक्षय की जगह ली वरुण ने

वरुण धवन
उभरते हुए सितारे वरुण धवन ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच बार अक्षय कुमार की जगह ले ली है। कुछ दिनों पहले 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्म बनाने वाले उमंग कुमार ने अक्षय कुमार को एक फिल्म ऑफर की, जिसमें उन्हें पांच भूमिकाएं निभानी थी। अक्षय ने फिल्म इसलिए फिल्म को ठुकरा दिया क्योंकि वे एक ही फिल्म में पांच रोल निभाने का जोखिम नहीं लेना चाहते थे। 
बाद में यह स्क्रिप्ट उमंग ने वरुण धवन को दिखाई जिन्हें यह बेहद पसंद आई। वे तुरंत इस फिल्म को करने के लिए राजी हो गए। वरुण जानते हैं कि एक ही फिल्म में पांच किरदार निभाना आसान नहीं है, लेकिन वे इस चुनौती के लिए तैयार हैं। 
ये भी पढ़ें
25 साल बाद मनाई ऐसी दिवाली