देवआनंद
PR |
शहरी नौजवान की भूमिका देवआनंद पर खूब फबती थी। देवआनंद एक स्टाइलिस्ट अभिनेता थे। सिर पर हैट, गले में मफलर, स्वेटर, जूते और अपने एपियरेंस पर वे बहुत ज्यादा ध्यान देते थे, यही कारण रहा कि वे युवाओं में हमेशा लोकप्रिय रहे। रोमांटिक भूमिकाएं भी उन्होंने खूब की और जीवन भर सदाबहार बने रहे। सीआईडी, सोलवां साल, काला पानी, गाइड, बम्बई का बाबू, इंसानियत, नौ दो ग्यारह, हरे रामा हरे कृष्णा जैसी कई यादगार और हिट फिल्में भारतीय सिनेमा को दी।