गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. भोपाल
  4. Shivraj will watch The Kashmir Files with his cabinet
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मार्च 2022 (15:10 IST)

अपने मंत्रिमंडल के साथ द कश्मीर फाइल्स देखेंगे शिवराज

अपने मंत्रिमंडल के साथ द कश्मीर फाइल्स देखेंगे शिवराज - Shivraj will watch The Kashmir Files with his cabinet
भोपाल। मध्यप्रदेश में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को शिवराज सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखेंगे। भाजपा के सभी विधायक, मंत्री और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म एकसाथ देखने जाएंगे। इस बात की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है।

Koo App
मध्यप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल आज मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj जी के साथ #TheKashmirFiles फिल्म देखने जाएगा। मेरी कमलनाथ जी से प्रार्थना है कि वे भी अपने साथी विधायकगणों के साथ यह फिल्म अवश्य देखें और सच से साक्षात्कार करें। मैं प्रतिवर्ष की तरह वैष्णोदेवी मंदिर प्रवास पर रहूंगा और जम्मू में कश्मीरी नागरिकों के साथ फिल्म देखूंगा। - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 16 Mar 2022
 
मुख्यमंत्री आवास में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में इस बात की फैसला लिया गया है कि भाजपा के सभी विधायक 'द कश्मीर फाइल्स' देखने जाएंगे। इसके लिए समय और सिनेमाघर भी तय कर लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश भाजपा के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवार आज बुधवार शाम एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा, अशोका लेक व्यू में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखेंगे।