शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By ND

बिना रिवर्स वाली कार

बिना रिवर्स वाली कार -
कार को समानांतर पार्क करने या रिवर्स करने में परेशानी महसूस करने वाले लोगों के लिए ऐसी कार तैयार कर ली गई है जिसे रिवर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिस दिशा में कार को ले जाना होगा, उस दिशा में उसका केबिन घूम जाएगा। सामान्यतः कार को रिवर्स करने में वहाँ ज्यादा परेशानी आती है जहाँ जगह कम हो या इलाका भीड़भाड़ वाला हो।

जापान की एक कार बनाने वाली कंपनी ने पिवो-2 नाम से एक अनोखी कार तैयार की है। बैटरी से चलने वाली इस कार के केबिन को एक बटन दबाकर पूरी तरह घुमाया जा सकता है। मायने यह कि कार बाहर से तो वैसी ही नजर आएगी, लेकिन भीतर से उसकी दिशा पूरी तरह बदल जाएगी। यानी इसे रिवर्स करने की जरूरत नहीं रहेगी। जिस दिशा में जाना हो, उस दिशा में केबिन घुमा लो। साथ ही आसान पार्किंग के लिए इसके पहियों को 90 डिग्री के कोण पर घुमाया जा सकता है।

चलाने में आसान कार : निसान मोटर्स के एडवांस व्हीकल डेवलपमेंट ग्रुप के सीनियर मैनेजर मासाहिको ताबे कहते हैं कि आसानी से नियंत्रित की जाने वाली यह कार बेहद आरामदायक है। आप भले ही कार चलाने में ज्यादा दक्ष न हों, लेकिन इसे लेकर कहीं भी निकल जाएँ, चिंता की बात नहीं। हालाँकि अभी इस कार का व्यावसायिक उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। (नईदुनिया)