• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आज का मुहूर्त
  4. Daily Muhurat in Hindi
Written By पं. उमेश दीक्षित
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2016 (00:07 IST)

आज के मुहूर्त (22.8.2016)

आज के मुहूर्त (22.8.2016) - Daily Muhurat in Hindi
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त।


अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है। 
 
प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
 
शुभ विक्रम संवत- 2073, अयन- दक्षिणायन, मास- भाद्रपद, पक्ष- कृष्ण, हिजरी सन्‌- 1437, मु. मास- जिल्काद, तारीख- 18।

दिवस तिथि- चतुर्थी-पंचमी।

दिवस नक्षत्र- रेवती (मूल-पंचक)।

शुभ समय- सुबह 9.00 से 10.30 तथा दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक।

दिशाशूल- पूर्व, आग्नेय। 

सुझाव- दर्पण में अपना चेहरा देखकर तथा शिवजी को प्रणाम कर घर से निकलें।

 
ये भी पढ़ें
22 अगस्त 2016 : क्या कहती है आपकी राशि