गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. When is Shashti And Saptami Tithi Shradh date and time
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (18:44 IST)

षष्ठी और सप्तमी तिथि का श्राद्ध कब है 2022?

Shraddha Paksha,
Shashti Saptami shradh 2022: 10 सितंबर 2022 से श्राद्ध प्रारंभ हो गए हैं। कई लोगों को श्राद्ध की तिथियों को लेकर भ्रम रहता है कि वे अपने दिवंगतों का कब श्राद्ध करें। दरअसल पंचांग भेद और तिथि के प्रारंभ एवं अंत के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। आओ जानते हैं कि षष्ठी और सप्तमी का श्राद्ध कब किया जाएगा।
 
 
षष्ठी तिथि प्रारंभ और समापन टाइम | Shradh 2022 start date and end date : षष्ठी तिथि 15 सितंबर को सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी और 16 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट को समाप्त होगी। अधिकतर जगह पर 15 तारीख को ही षष्ठी का श्राद्ध मनाया जाएगा।
 
उपरोक्त इस मान से कुछ लोग 15 तारीख को और कुछ लोग 16 तारीख को षष्ठी का श्राद्ध मनाएंगे। कुछ लोगों के अनुसार जिस दिन तिथि प्रारंभ हुई उसी दिन का महत्व है जबकि कुछ लोगों के अनुसार उदयातिथि का महत्व माना गया है।
 
सप्तमी तिथि श्राद्ध कब है 2022 | When is Saptami Tithi Shradh date and time : सप्तमी प्रारंभ 16 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से और समापन 17 सितंबर 2022 को दोपहर 02 बजकर 14 पर।
 
16 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट को षष्ठी तिथि समाप्त होगी। यानी 16 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से सप्तमी तिथि प्रारंभ होगी लेकिन इस दिन सप्तमी का श्राद्ध इसलिए नहीं रखा जाएगा क्योंकि यह उदयातिथि नहीं है। सप्तमी तिथि 17 सितंबर 2022 को दोपहर 02 बजकर 14 तक रहेगी। यानी कि सप्तमी का श्राद्ध 17 सितंबर को रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
सपने में हाथी को देखना कैसा होता है, जानिए शुभ अशुभ संकेत