शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Shakun apshakun sanket
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मई 2022 (18:23 IST)

ये 5 संकेत देखें तो समझ जाएं कि आने वाली है मुसीबत

aatma
शकुन अपशकुन शास्त्र और ज्योतिष की मान्यता के अनुसार हमें हमारे आसपास कई तरह के शुभ और अशुभ संकेत दिखाई देते हैं लेकिन हम उन्हें अनदेखा कर देते हैं। दरअसल वे संकेत हमें भविष्य की सूचना देते हैं।
 
 
1. लाल चीटियां : अचानक से आपके घर में ढेर सारी लाल चीटियां निकल आए तो यह इस बात का संकेत माना जाता कि भविष्य में विवाद, बीमारी, धन की हानि होने की संभावना है। 
 
2. तुलसी का सूखना : यदि आपके घर की तुलसी अचानक सूख गई है तो यह भविष्य में किसी बुरी घटना घटने का संकेत है।  
 
3. उल्लू का रोना : जनश्रुति अनुसार उल्लू का रोना किसी गंभीर संकट की सूचना देता है। आपके घर के सामने किसी पेड़ पर या तार पर बैठा उल्लू आपके घर की ओर देखकर रोए तो यह माना जाता है कि घर में किसी की मौत होने वाली है।
 
4. कीट पतंगे : घर में अचानक से मूषक (चूहा), पतंगा, पिपीलिका, मधुमक्खी, दीमक तथा सूक्ष्म कीटों का प्रकट होना अमंगल का सूचक है।
 
5. वस्तुओं का टूटना : दर्पण, शैय्या, आसन तथा कुर्सी-मेज आदि का अपने आप टूट जाना अमंगल की सूचना देता है।