शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Kark Rashi Varshik Rashifal 2024 in vedic jyotish
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (18:06 IST)

कर्क राशि राशिफल 2024 : आने वाला भविष्य कैसा रहेगा, जानिए भविष्यवाणी

कर्क राशि राशिफल 2024 : आने वाला भविष्य कैसा रहेगा, जानिए भविष्यवाणी - Kark Rashi Varshik Rashifal 2024 in vedic jyotish
Cancer zodiac sign Kark Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 21 जून से 22 जुलाई के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि कर्क है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो है तो भी आपकी राशि कर्क है। दोनों के ही अनुसार आप जानिए कि वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका भविष्य। जानिए कि नए वर्ष 2024 में कैसी रहेगी आपकी नौकरी, व्यापार चलेगा या नहीं, प्यार का मीटर अप रहेगा या डाउन, जीवनसाथी के साथ बनेगी या नहीं। आर्थिक समस्या का हल होगा या नहीं और कैसी रहेगी वर्ष 2024 में आपकी सेहत।
करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार : आपकी राशि पर शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा। गुरु का गोचर दशम और एकादश भाव में होगा, जो शुभ है। राहु का भ्रमण नवम भाव में और केतु का भ्रमण तीसरे भाव में शुभ फलदायी है। आपको अपने व्यापार को जमाने और विस्तार करने के लिए नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने कौशल या प्रबंधन से बाहर जाकर कार्य न करें। वर्ष की शुरुआत में नौकरी में आपके हालात अच्छे रहेंगे। पढ़ाई में बाधा आ सकती है। वर्ष के मध्य में नौकरी और शिक्षा में बदलाव की आवश्यकता महसूस होगी लेकिन इससे बचकर रहें और कड़ी मेहनत करें।
 
रिश्ते और परिवार : वर्ष के आरम्भ में आपको अपने परिवार सहित आनंददायक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है, लेकिन गोचर में सप्तम भाव का केतु पत्नी की सेहत की चिंता देता है। आपकी जिम्मेदारी एक से अधिक स्थानों पर बढ़ेगी। आपके परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने, शिक्षा पूरी होने और विवाह आदि मांगलिक कार्य होने का संकेत मिल रहा है। प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष सही नहीं माना जा सकता। 
आर्थिक स्थिति : संपत्ति के निर्माण या खरीदी अथवा मरम्मत पर बड़ा खर्चा हो सकता है। हालांकि अचानक से धन लाभ होने के योग के चलते आर्थिक स्थिति स्थिर रह सकती है। लेकिन पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे या इसकी देखभाल को लेकर परिवार में चर्चा रहेगी। कुल मिलाकर आर्थिक पक्ष सामान्य रहने वाला है।
 
सेहत : अनियमित दिनचर्या के कारण समय समय पर सेहत संबंधी परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन कोई खास नहीं रहेगी। घर के किसी सदस्य को गंभीर रोग हो सकता है जिसके चलते आप मानसिक तनाव में रहेंगे। यदि आप सेहत के प्रति लापरवाह रहते हैं तो भोजन में अरुचि, पित्त विकार, मधुमेह आदि के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
 
कर्क राशि के लिए ज्योतिष के उपाय :- 
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का और मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए।
- शनिवार के दिन शनि भगवान को तेल चढ़ाना लाभकारी है, इससे शनि ग्रह की शांति होगी।
- गुरुवार का व्रत करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
सिंह राशि राशिफल 2024 : आने वाला भविष्य कैसा रहेगा, जानिए भविष्यवाणी