• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 4 अगस्त 2011 (11:28 IST)

सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादियों को मारे गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के एस्माली वन्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास कल शाम 15 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देख कर आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा।

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

दूसरी मुठभेड़ जिले के वुडरबाला वन्य क्षेत्र में हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पुच्छल में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकी मारा गया। (भाषा)