गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

छात्र अपहरण का मामला नहीं सुलझा

छात्र अपहरण इंदौर फिरौती अपराध
मध्यप्रदेश के इंदौर में अध्ययनरत एक छात्र के अपहरण की घटना के बाद आरोपियों और छात्र के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हालाँकि राजस्थान के झालावाड में एक शव पाए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह शव अपहृत छात्र गुलशन का ही तो नहीं है। शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से राज्य के खंडवा जिला निवासी गुलशन का विगत दिनों अपहरण कर लिया गया है। उसके बारे में आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कथित अपहरणकर्ताओं के कहने पर परिजनों ने फि रौती के रूप में एक बैंक खाते में कुछ रकम भी जमा करवा दी है, लेकिन किसी ने अभी तक इसकी निकासी नहीं की है।

इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के अलग.अलग दल राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं। (वार्ता)