3 बार मैग लैनिंग से नॉक आउट में मात खाई हरमनप्रीत कौर ने, WIPL में आखिरकार मिली जीत
अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं तो वीपीएल में मेग लैनिंग पर बीस रहीं हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आखिरकार बहु राष्ट्रीय टूर्नामेंट की एक ट्रॉफी जीतने में सफल रही। हालांकि भारतीय टीम और फैंस को उनसे साल 2022 यानि 3 साल से उम्मीद रही लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग से लगातार मात खाती जा रही थी। यह मुकाबला 8 मार्च साल 2020 से शुरु हुआ था इस ही दिन कप्तान हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी था, तब से ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग से वह लगातार या तो खिताबी मुकाबले में या फिर सेमीफाइनल में हारती आ रही थी लेकिन महिला आईपीएल में कप्तान हरमनप्रीत कौर के सामने मैग लैनिंग ही थी पर इस बार हरमनप्रीत कौर ने बाजी मारी और पहली महिला ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।
टी-20 विश्वकप 2020 फाइनल में भारत को मिली थी खिताबी हार
2020 में पहली बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी टीम 99 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और बड़े-बड़े शॉट लगाए थे। बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 78 रन बनाए थे । बेथ ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए थे । हैली ने 39 गेंदों पर 75 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ओवर में पहला झटका लगा था। ओवर की तीसरी गेंद पर टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर शैफाली 2 रन बनाकर आउट हो गईं थी।
राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरायाउल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल किया था।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत 152 रन पर ऑल आउट हो गयी थी
। बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के जबर्दस्त क्षेत्ररक्षण के बावजूद आठ विकेट पर 161 रन बनाये थे। जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंद में 65 रन बनाये थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके थे । भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी।
टी-20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा, हरमन का रनआउट रहा टर्निंग प्वाइंट
हाल ही में कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्द्धशतक और जेमिमा रॉड्रिग्स (43) की विस्फोटक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हराकर एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने का उसका सपना तोड़ दिया था।
पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को मात देने वाली ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (54) और मेग लैनिंग (49) की पारियों की बदौलत भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था। हरमनप्रीत-जेमिमा के प्रयासों के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी थी।
हरमनप्रीत अपनी बेहतरीन फॉर्म में दिख रही थीं और शानदार स्ट्रोक्स लगा रही थीं। उन्होंने 15वें ओवर में जार्जिया वारेहैम पर लगातार चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेकिन उनके रन आउट होने से मैच का रूख ही बदल गया था।