• Webdunia Deals
  1. सेक्स एंड रिलेशनशिप
  2. सेक्स लाइफ
  3. रिलेशनशिप
  4. 60 plus men having higher desire to make sex relations
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2017 (16:34 IST)

सेक्स के लिए उतावले रहते हैं बुजुर्ग, असुरक्षित यौन संबंध बनाने में भी सबसे आगे...

सेक्स के लिए उतावले रहते हैं बुजुर्ग, असुरक्षित यौन संबंध बनाने में भी सबसे आगे... - 60 plus men having higher desire to make sex relations
सेक्स लाइफ से जुड़े एक अध्ययन में सामने आया है कि 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यौन संबंध बनाने को लेकर ज्यादा इच्छुक रहते हैं। अध्ययन के प्रमुख लेखक डॉ. क्रिस्टीन मिलरोड द्वारा किए गए शोध के मुताबिक, 60 की उम्र लांघने के बाद बुजुर्ग यौन संबंध बनाते वक्त अनिवार्य सुरक्षा लेना भी जरूरी नहीं समझते।  



  • पैसे देकर यौन संबंध बनाने वाले 60 से 84 वर्ष के बुजुर्गो में यह देखने को मिला है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, उनकी यौन संबंध बनाने की इच्छा भी बढ़ती जाती है।
  • वे बार-बार यौन संबंध बनाने के लिए पैसे खर्च करते हैं। वे ज्यादा से ज्यादा बार अपने पेड-पार्टनर के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने के इच्छुक रहते हैं। 

मिलरोड के मुताबिक, लोगों के बीच यह आम धारणा है कि बुजुर्गों में यौन संबंध बनाने के प्रति रुचि कम हो जाती है और वे रुपए खर्च कर संबंध बनाने के लिए साथी की तलाश नहीं करते हैं। परन्तु यह सही नहीं है। युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग अपने पेड पार्टनर के साथ संबंध बनाते वक्त कम से कम एहतियात बरतने का प्रयास करते हैं। डॉक्टर क्रिस्टीन मिलरोड व पोर्टलैंड विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के प्रोफेसर मार्टिन मोंटो ने 60 से 84 वर्ष की उम्र के बीच के उन 208 बुजुर्गों पर यह सर्वेक्षण किया, जो पैसे देकर यौन सबंध बनाते हैं।
 
जानिए सेक्स के दौरान कैसे खतरे उठाते हैं बुजर्ग, अगले पन्ने पर.. 

60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यौन संबंध बनाने को लेकर ज्यादा इच्छुक रहते हैं। हालिया शोध में यह बात सामने आई है। अध्ययन के दौरान पाया गया कि 59.2 फीसदी बुजुर्ग ऐसे हैं, जो हमेशा सबंध बनाते वक्त कंडोम का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं समझते। करीब 95 फीसदी बुजुर्ग हस्तमैथुन करते वक्त सुरक्षा नहीं बरतते। जबकि 91 फीसदी मुखमैथुन के दौरान सुरक्षा लेना जरूरी नहीं समझते।

31.1 फीसदी बुजुर्गों ने बताया कि जीवन काल के दौरान वे यौन संक्रमण का शिकार हुए, जबकि 29.2 फीसदी लोगों ने बताया कि वे अपनी पसंदीदा पेड पार्टनर के साथ बार-बार संबंध बनाते हैं।
 
मिलरोड और मोंटो ने यह सलाह दी कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग बुजुर्गो में संक्रमण संबंधित बीमारी का इलाज करते वक्त उनके पार्टनर के बारे में जरूर पूछें और उनसे सुरक्षित यौन संबंध बनाने के तरीकों के बारे में बताएं। चिकित्सकीय एवं मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों को यह कभी भी मान कर नहीं चलना चाहिए कि व्यक्ति बुजुर्ग है, तो वह पेड-संबंध नहीं बनाएगा।