गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackeray said that the power which creates fear should be uprooted
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (20:38 IST)

वह सत्ता जो भय पैदा करे उसे उखाड़ फेंकना चाहिए : उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray
Uddhav Thackeray said that the power which creates fear should be removed : शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जनता में भय पैदा करने वाली सत्ता को हटा देना चाहिए और वह ऐसा करके रहेंगे। ठाकरे ने कहा, आम नागरिकों को खुद को सत्ता के करीब महसूस करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल खुशियों व आशाओं भरा होगा।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अगर आप (नागरिक) सत्ता से डरते हैं, यह किसी काम की नहीं है। ऐसी सत्ता जो जनता में भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए। दूसरा कोई रास्ता नहीं है। मैं यह दृढ़ निश्चय लेकर आपके सामने खड़ा हूं।
 
ठाकरे ने कहा, आम नागरिकों को खुद को सत्ता के करीब महसूस करना चाहिए। वह सत्ता जो भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए और हम सभी इसके लिए काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल खुशियों व आशाओं भरा होगा और लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
PoK के शारदा मंदिर पर पाकिस्तानी सेना का कब्जा, समिति ने भारत से मांगी मदद