Suresh Duggar
किसी ने कश्मीर के बारे में ठीक ही कहा है कि अगर जमीं पर कहीं जन्नत है तो यहीं है... यहीं है। हर तरफ जहां तक नजर जाए बर्फ की सफेद चादर ही नजर आती है। सच में यहां आने वालों को एक नई दुनिया का आभास होता है। तस्वीरों में देखें कुछ ऐसे ही नजारे...