UNI
पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पत्नी के करवा चौथ का व्रत रखने की पुरानी परंपरा अब आधुनिकता के रंग में रंग चुकी है। कोरोना काल के बीच देखिए करवा चौथ की तैयारी.... सज रही है पिया के नाम की मेहंदी...
UNI
बाजार के बढ़ते प्रभाव ने विभिन्न पैकेजों की पेशकश के बीच पूजा की थाली से लेकर चांद को देखने वाली छलनी तक को 'डिजाइनर' और 'स्टाइलिश' बना दिया है। मेहंदी के भी कई रूप आ गए हैं...
UNI
सुहागनों के लिए मेहंदी का सही अर्थ करवा चौथ के दिन ही होता है। इनके लिए मेहंदी सौभाग्य की निशानी मानी जाती है।
UNI
मेहंदी का व्यवसाय त्योहारों के मौसम में सबसे ज्यादा फलता-फूलता है, खासतौर पर करवा चौथ के दौरान।