WD
Manisha Pandey
हरिद्वार। बैसाखी स्नान पर्व से एक दिन पहले ही बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार श्रद्धालुओं से पूरी तरह पैक हो गई थी। गुरुवार सुबह से ही आज बैसाखी के साथ ही मेष संक्रांति का स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
WD
Manisha Pandey
कोरोनावायरस काल में 2 साल बाद पहली बार बिना किसी रोकटोक के बैसाखी व मेष संक्रांति स्नान हो रहा है।
WD
Manisha Pandey
मान्यता है कि हजारों साल पहले देवी गंगा इसी दिन धरती पर उतरी थीं। उन्हीं के सम्मान में धर्मावलंबी पारंपरिक पवित्र स्नान के लिए गंगा किनारे एकत्र होते हैं तथा इस पर्व को मनाते है।