PR
नौसेना के बचाव दल ने उत्तर कन्नड़ में कदरा बांध, कैगा में बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे 500 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। नौसेना का यह बचाव अभियान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। यह बचाव अभियान मध्यरात्रि तक चलता रहा।
PR
नौसेना के बचाव अभियान में 100 कैगा कर्मचारियों को निकाला गया। इस बचाव अभियान में 55 महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षित निकाला गया।
PR
नौसेना बेस करवर ने कल दोपहर से प्रभावित क्षेत्रों में नौसैनिक गोताखोरों, मिथुन नौकाओं, लाइफ जैकेट्स, लाइफबॉय, रस्सियों के साथ-साथ डाइविंग उपकरण युक्त तीन वाहनों में आपातकालीन सामग्रियों को एकत्र किया।
PR
कैगा का जलस्तर घटने से जैमिनी बोट्स को चलाने में भी परेशानी हो रही थी। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद टीम मालापुर के हिन्दूवाड़ा में बाढ़ से जुझ रहे लोगों को बचाने के लिए रवाना हो गई।