UNI
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें कोरोना काल में अन्य राज्यों में फंसे करीब 70 हजार प्रवासी श्रमिक अपने गृह जिले में पहुंच चुके हैं।
UNI
रेलवे ने अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि इन सेवाओं पर कितनी रकम खर्च हो रही है। सरकार का कहना है कि इसका 85 प्रतिशत खर्च केन्द्र सरकार जबकि 15 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारें उठाएंगी।
UNI
अधिकारियों ने हालांकि संकेत दिए हैं कि मंगलवार सुबह तक चलाई गई 67 ट्रेनों पर करीब 50 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि रेलवे, प्रति श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा पर लगभग 80 लाख रुपए खर्च कर रहा है।