UNI
गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के उत्तरी किनारे पर बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूबने से कई लोगों के डूबने की आशंका है। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ कर्मियों ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें...
UNI
चश्मदीदों ने बताया कि मोटरचालित नौका से यात्रियों को फैंसी बाजार घाट से उत्तरी गुवाहाटी ले जाया जा रहा था।
UNI
नाव में लगभग 40 यात्री सवार थे और कुछ मोटरसाइकिलें भी लदी हुईं थी।
UNI
नाव के नदी के बीच में पहुंचने के बाद अचानक उसका इंजन टूट गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी।
UNI
इसी दौरान वह तट से लगभग 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन जल आपूर्ति परियोजना के खंबे से टकराकर डूब गई।
UNI
स्थानीय लोगों ने बताया कि आठ लोग तैरकर सकुशल निकल आए जबकि चार-पांच लोगों को बचाया गया।
UNI
राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव अभियान में जुट गई।