गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. zigana pistol used in atique ahmed murder, what is connection with moosewala case
Written By
Last Updated : रविवार, 16 अप्रैल 2023 (12:30 IST)

जिगाना पिस्टल से हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, क्या है इसका मुसेवाला मर्डर से कनेक्शन

जिगाना पिस्टल से हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, क्या है इसका मुसेवाला मर्डर से कनेक्शन - zigana pistol used in atique ahmed murder, what is connection with moosewala case
प्रयागराग। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में जिगाना (ZIGANA) पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। तुर्किए में बनी इस पिस्टल को भारत में प्रतिबंधित किया गया है। इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी पिस्टल का इस्तेमाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी किया गया था।
कुछ मीडिया खबरों में यूपी पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में ZIGANA मेड पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। भारत में इस पिस्टल बिक्री नहीं होती है और न ही इसका लाइसेंस किसी को मिलता है। यह पाकिस्तान के रास्ते अवैध तरीके से भारत लाई जाती है।
 
अतीक की हत्या करने वाले आरोपी पत्रकर बनकर वहां पहुंचे थे। उनके पास जिगाना पिस्टल थी और जैसे ही अतीक और अशरफ ने मीडिया के सवालों का जवाब देना शुरू किया तभी अतीक की कनपटी पर पहली गोली चलाई गई। जैसे ही वह नीचे गिरा, अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इस वारदात को अंजाम देने के लिए 18 राउंड गोलियां चलाई गई।
पुलिस ने इस मामले में प्रयागराज के शाहगंज थाने में तीनों आरोपियों बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी सनी सिंह और कासगंज के रहने वाले अरुण मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हत्याकांड में घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए 3 सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
अतीक अहमद मर्डर केस : पुलिस FIR से खुले कई राज, शूटर लवलेश तिवारी को भी लगी गोली