भारत में बांग्लादेश से ज्यादा भुखमरी, रिपोर्ट में खुलासा
इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख गंभीर समस्या है। इस मामले में भारत अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से भी पीछे है। दुखद पहलू यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस समस्या में सुधार तो नहीं हुआ, उलटे भारत तीन पायदान नीचे ही गिरा है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) में भारत 100वें पायदान पर है। भारत उत्तर कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से पीछे है। पिछले वर्ष भारत इस सूचकांक में 97वें स्थान पर था। समूचे एशिया में सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही इस सूची में भारत से पीछे हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत चीन (29), नेपाल (72), म्यांमार (77), श्रीलंका (84) और बांग्लादेश (88) से भी पीछे है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमश: 106वें और 107वें स्थान पर हैं।